ज्वालाजी: महानिदेशक एस.एस.बी. ने किया केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी का दौरा

दलजीत सिंह चौधरी, (भा.पु.से.) महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली ने केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपड़ी का दौरा किया। सर्वप्रथम प्रशिक्षण केंद्र संपड़ी में पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया व पौधारोपण किया । तत्पश्चात दो दिन के दौरे के दौरान थी मुकेश कुमार, उप-महानिरीक्षक, केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सपही द्वारा महानिदेशक महोदय को प्रशासनिक ब्लाक, स्मार्ट क्लासरूम, जवान बैरक, जिम हॉल, मधुमक्खी पालन व शहद उत्पादन क्षेत्र, परेड मैदान, लाइब्रेरी, बाहिनी अस्पताल, जैसी विभिन्न जगहों का निरीक्षण करवाया गया जिसे महानिदेशक महोदय द्वारा बहुत ही सराहा गया। महानिदेशक महोदय ने सैनिक सम्मलेन को संबोधित करते हुए सभी कार्मिको व प्रशिक्षुओं को स्वस्थ रहने व बुरी आदतों से दूर रहने के दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात कार्मिको व प्रशिक्षुओं के साथ सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया व उनकी समस्याएँ सुनी। साथ ही महानिदेशक महोदय ने एसएसबी सेंट्रल एथलेटिक्स टीम से भी मुलाकात की व उनका हौसला बढाया एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।