ज्वालामुखी : हिमाचल एमराल्ड मार्शल आर्ट्स खुडिंया के 11 बच्चों ने ताइक्वांडो में जीते मेडल

चंडीगढ़ में आयोजित एमराल्ड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में खुडिंया के 11 बच्चों ने मेडल जीतकर पूरे हिमाचल प्रदेश और खुडिंया क्षेत्र का नाम रोशन किया,जिसमें ल़डकियों के वर्ग में बृंदा गोल्ड, भैरवी गोल्ड,मनिका गोल्ड,अशिॅता कांस्य, ऋषिका धीमान सिल्वर मेडल औऱ और लड़कों के वर्ग में अतीक गोल्ड, अरमान सिल्वर, ऋषभ सिल्वर, अनिकेत कांस्य, दिव्याशं सिल्वर और शिवांश ने गोल्ड मेडल हासिल किया। बोर्ड ब्रेकिंग ( जिसमेंलकड़ीकेबोर्ड को पंच या किक से तोड़ना होता है) में ऋषिका ने कांस्य पदक जीता l इस बार सब फ्रेशर्स बच्चे खेलने गए थे, जिसमें सबसे कम उम्र 4 साल के बच्चे ने पार्टीसिपेट किया l सुनील कुमार और मीना कुमारी का कहना है कि हमारे बच्चे बहुत मेहनत करते हैं परंतु हमारे क्षेत्र में पूरी सुविधा ना होने की वजह से वंचित रह जाते l हम चाहते कोई संस्था आगे आए, जो इन बच्चों की सहायता करे, ताकि बच्चे नेशनल तक पहुंच सके।