ज्वालामुखी :17 वर्षीय युवती ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, टांडा रेफर

उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में एक 17 वर्षीय लड़की द्वारा गलती से जहरीला पदार्थ खाने का मामला प्रकाश में आया है। एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। गलती से जहरीले पदार्थ को खाने के उपरांत उसकी हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल ज्वालामुखी लाया गया।सुचने मिलते ही पुलिस तुरंत सिविल अस्पताल पहुँचीव् पाया की उक्त 17 वर्षीय युवती निवासी गांव मतियाल डाकघर सिहोरपाई को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में गंभीर स्थिति में लाया गया था और एमओ सिविल ज्वालामुखी के अनुसार युवती कोई भी ब्यान देने लायक नहीं है। चिकिस्तकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाबालिग लड़की को आगामी इलाज हेतु टांडा मेडिकल अस्पताल रैफर कर दिया है।मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ ज्वालामुखी जीत सिंह ने बताया कि पुलिस मामले पर कार्यवाही कर रही है। वहीं बताया कि उक्त युवती की माँ ने अपने बयान में कहा है कि उनकी बेटी ने कोई गलती से जहरीली दवाई खा ली है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश रह रही है।