ज्वालामुखी: बग्गी के 24 वर्षीय युवा की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई दुखद मौ*त
( words)

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत पुलिस चौकी लगड़ू के अंतर्गत पड़ते बग्गी मडली के 24 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र मदन लाल को आरपीजीएमसी टांडा में मृ*त अवस्था में लाया गया है। मृत*क सतीश कुमार की इमारत की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण सिर में गहरी चोटें लगने से उसकी मौ*त हो गई है। मौके पर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए। मृत*क सतीश कुमार का पोस्टमॉर्टम आरपीजीएमसी टांडा में किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी खुंडिया रणजीत परमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।