ज्वालामुखी:नदी में डूबा 27 वर्षीय प्रवासी मजदूर, पुलिस कर रही तलाश

थाना खुंडियां के तहत सिहोरवाला पुल के पास नदी में नहा रहा एक युवक बीते रोज तेज पानी के बहाव में बह गया, जिसकी तलाश शनिवार को बारिश के बीच जारी रही। डूबने वाले युवक की पहचान 27 वर्ष दुर्गेश गांव वडगोह जिला संत कवीर नगर उत्तर प्रदेश हाल रिहायश ठाकूरद्वारा पालमपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डी एस पी ज्वालामुखी आर पी जसवाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम एसडीआरएफ टीम के साथ-साथ ड्रोन कैमरे के जरिए युवक की तलाश कर रही है। बहरहाल अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, ऐसे में युवक की तलाश उसके मिलने तक जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार पुलिस को योगेश कुमार पुत्र बाल कृष्ण कुमार गांव वडगोह डाकघर वरवीरा तहसील महदावल जिला संत कवीर नगर उत्तर प्रदेश हाल रिहायश ठाकूरद्वारा पालमपुर ने सूचना दी कि वह पी.ओ.पी. का काम करते है। इस बीच बीते रोज सभी प्रवासी मजदूर सुजानपुर में होली मनाने आए थे और वापसी में नहाने के लिए व्यास नदी भलेठ पुल सिहोरवल्ला मे गए तो इस दौरान नहाते समय उनका भाई दुर्गश जिसे ज्यादा तैरना नही आता था वह तेज वहाव होने के कारण नदी में बह गया। उनके अनुसार अपने स्तर पर स्थानीय लोगों की सहायता से उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कहीं कुछ अता पता नहीं चला। ऐसे में अब पुलिस टीम द्वारा उसकी छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी खुंडियां रघुजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम एस.डी.आर.एफ. टीम के साथ मिलकर उसे खोजने का प्रयास कर रही है।