ज्वालामुखी : जहरीले पदार्थ के सेवन से 30 वर्षीय युवक की मौत

ज्वालामुखी विधानसभा के तहत पड़ते एक क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की गलती से जहरीले पदार्थ के सेवन करने से मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने सी आर पी सी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है। उन्होंने कहा कि युवक का पोस्टमार्टम करवाकर उसका शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मौत के कारणों का पता चलेगा। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी विधानसभा के तहत पड़ते क्षेत्र से एक युवक को इलाज के लिए ज्वालामुखी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में पहुंचने पर युवक के परिजनों ने बताया की युवक ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है। हालांकि यहां मौजूद डॉक्टर सतिंद्र वर्मा ने युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे टांडा मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।