ज्वालामुखी: खुंडिया के चलोल में 38 वर्षीय व्यक्ति ने लगाया फंदा, मौत

खुंडिया के चलोल में 38 वर्षीय व्यक्ति ने पंखे पर फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। इस संबंध में पुलिस ने सी आरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार पुत्र प्रताप चंद निवासी चलोल डाकघर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।
उन्होंने कहा की मृतक के पास से पुलिस को किसी भी तरह का सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके चलते इस केस पर से पर्दा उठ सके। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने मृतक व्यक्ति का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम होने के बाद शव उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय अशोक कुमार ने अपने घर में बंद कमरे में फंखे से रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रधान व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। मृतक अशोक कुमार के आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है की मृतक अपने पीछे 2 बेटियां और एक बेटे सहित पत्नी को छोड़ गया है।