ज्वालामुखी : उम्मर में खड्ड में नहाने उतरा 8 वर्षीय बालक डूबा
( words)

उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत उम्मर के स्थानीय निवासी आर्यन उर्फ मिंट्टू (8) पुत्र प्रदीप कुमार की खड्ड में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई। ग्राम पंचायत प्रधान वकील चंद ने बताया कि उक्त युवक की मौत होने की दुखद मामला आया है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक उक्त युवक अपने पशुओं को चराने गया था कि अचानक पानी में नहाने के लिए उतर गया, जिसमें वह डूब गया। इस संदर्भ में डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।