ज्वालामुखी : मझीन दवकेड़ में पशुशाला गिरने से एक महिला की मौत, विधायक पहुंचे मौके पर

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते मझीन दवकेड़, डाकघर मझीन, तहसील खुंडिया में शकुंतला देवी पत्नी स्व. रिखी राम अपनी पुरानी पशुशाला में मवेशियों को घास डालने के लिए पशुशाला के अंदर गई व उनके साथ उनकी बहुएं राधा रानी पत्नी सोनी कुमार व भागो देवी पत्नी विपन कुमार भी उनके साथ मौजूद थीं, जो पुरानी पशुशाला के एकदम से गिरने से तीनों महिलाएं पशुशाला की चपेट में आ गईं, जिसमें भागो देवी की पशुशाला में दबकर मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों घायल महिलाओं को आगामी इलाज हेतु सिविल अस्पताल ज्वालामुखी भेजा गया है। उधर, चौकी प्रभारी मझीन पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे।
वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर ज्वालामुखी विस हलके के विधायक संजय रत्न सहित प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक के निर्देश पर तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने मृतका भागो देवी के परिवार को 20 हजार, घायल शकुंतला देवी व राधा रानी को 10 -10 हजार रुपये फौरी राहत के रूप में दिए हैं।