ज्वालामुखी: पंजाब में जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों में AAP की प्रचंड जीत, नितिन अंगारिया ने दी बधाई
पंजाब में संपन्न हुए जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली प्रचंड जीत पर पार्टी नेता नितिन अंगारिया ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत पंजाब की जनता के विश्वास, बदलाव की राजनीति और ईमानदार शासन पर लगी स्पष्ट मुहर है।
नितिन अंगारिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों पर जनता ने एक बार फिर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने के लिए पार्टी द्वारा गांव-गांव तक किए जा रहे प्रयासों का असर इन चुनावों के नतीजों में साफ नजर आता है। उन्होंने नवनिर्वाचित जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। उन्हें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए ईमानदारी, पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ कार्य करना होगा।
नितिन अंगारिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह जीत विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का करारा जवाब है और यह साबित करती है कि पंजाब की जनता अब पुराने ढर्रे की राजनीति नहीं, बल्कि काम की राजनीति को प्राथमिकता दे रही है। अंत में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत हर उस पंजाबी की जीत है, जो एक बेहतर, ईमानदार और समृद्ध पंजाब का सपना देखता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी पंजाब को विकास और खुशहाली की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
