ज्वालामुखी : खुंडिया पंचायत में खोला जाए बीडीओ ऑफिस - संजय राणा

विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत खुंडिया से ताल्लुकात रखते एवम संगठनात्मक जिला देहरा भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजय राणा ने प्रेस बयान में प्रदेश सरकार और प्रशासन से जोरदार मांग की है कि ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में खुलने जा रहा खंड विकास अधिकारी कार्यालय को खुंडिया पंचायत में खोला जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि खुंडिया पंचायत चंगर क्षेत्र की 25 पंचायतों में केंद्र बिंदु है। यहां पर यदि खंड विकास अधिकारी कार्यालय खुल जाए, तो लोगों को न केवल विकास के आयाम दिखाई देंगे बल्कि लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने खुंडिया में खंड विकास अधिकारी कार्यालय शीघ्र नहीं खोला, तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे। क्षेत्र की जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और आवश्यकता पड़ी, तो क्रमिक अनशन का भी आयोजन किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। संजय राणा ने कहा लोग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तीन बार एवम पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर से दो बार मिल चुके हैं परंतु आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं मिला। बीडीओ ऑफिस खुंडिया में ही खोला जाना चाहिए, जिसकी वह सब पुरजोर मांग करते हैं।