ज्वालामुखी : उदासीन आश्रम अष्टभुजा में भंडारे का आयोजन
( words)

विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
उदासीन आश्रम अष्टभुजा ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्रि की नवमी के उपलक्ष पर पंजाब से आए भगत प्रदीप व साथियों ने भंडारे का आयोजन किया। भंडारे के व्यजनों से माँ को भोग लगाया गया। इस मौके पर आश्रम के महंत श्री ब्रहम ऋषि जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया तथा माँ से प्रार्थना की है कि कोरोना नामक वैश्विक महामारी इस संसार से जल्दी से जल्दी खत्म हो ताकि सभी जन अपनी कार्यों को संपूर्ण कर सके। इस मौके पर हवन का आयोजन भी किया गया। भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आश्रम में मोहन मुनि महाराज, राम जी, बालकृष्ण, सुमित मिश्रा, पंडित योगेंद्र मुनि भंडारी आदि उपस्थित रहे।