ज्वालामुखी : भाजपा ने हड़ोली में शुरू किया 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान
( words)

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हडोली के गांव वाह नगरोटा मे भाजपा नेता ठाकुर रविंद्र रवि ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान आज से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा। इसमें हर गांव से मिट्टी इक_ा की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता ठाकुर रविंद्र सिंह रवि ने प्रधानमंत्री मोदी के अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मान सिंह राणा, उपाध्यक्ष विजय मेहता,कैप्टन सतीश कुमार, चमन पुंडीर, पवन जस्सी, रमेश चंद, देश राम सवरूप इत्यादि उपस्थित रहे।