ज्वालामुखी: खुंडियां में खंड स्तरीय पी टी एफ चुनाव हुए संपन्न

उप मंडल ज्वालामुखी के तहत शिक्षा खंड खुंडियां में राजकीय केंद्र पाठशाला मे तीन वर्षीय 2025 से 2028 राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव 12 जुलाई को संपन्न हुआ। इसमें चुनाव पर्यवेक्षक शिक्षा खंड रक्कड़ से संजीव कुमार शर्मा, मनोहर लाल गांधी, मदनजीत शिक्षा खंड थुरल से महेंद्र जमाल, रतन चंद, इशांन शर्मा आदि अध्यापक साथी रहे। शिक्षा खंड खुंडिया मे सर्व सहमति से तीसरी बार कार्यकारिणी का चुनाव हुआ इसमें भीम सिंह राणा( राजकीय प्राथमिक पाठशाला महादेव अध्यक्ष अंकज डोगरा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार महासचिव, रितु राम कैशियर बनाया गया। वहीं महिला विंग से सपना कुमारी प्रधान, नीलम कुमारी ,उप प्रधान सीमा कुमारी, सचिव मीनाक्षी शर्मा कैशियर बनाया गया। इस चुनाव में विशेष जिम्मेदारी निभाने में सीएचटी करनैल सिंह, सुरजीत कुमार रमेश कुमार ,अजवीर सिंह देशराज, विजय कुमार, जीवन कुमार सुरेश कुमार गुरजीत सिंह आदि। विशेष अतिथि मे राज्य कार्यकारिणी के महासचिव संजय पीसी जिला कार्यकारिणी कुलदीप पठानिया ,खंड धीरा से महासचिव सुमित कुमार, खंड नूरपुर से प्रधान मुल्तान सिंह खंड भवारना से प्रधान कुलदीप चंद महासचिव अनिल शशि व खंड रक्कड़ से शिव कुमार, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार संजीव कुमार बिशन दास थुरल से अमित वालिया, होशियार सिंह आदि सेवानिवृत् अध्यापकों में से पुर्नचंद पूर्व महासचिव दविंदर राणा, प्रकाश चंद, गुरु बक्श विनोद धीमान आदि अंत में अध्यक्ष ने सभी अध्यापक साथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।