ज्वालामुखी : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की छंटनी परीक्षा तिथि में बदलाव

बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा बलजीत ठाकुर ने बताया कि बाल विकास परियोजना देहरा के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के 10 पद भरे जाने हंै। ग्राम पंचायत मझीण के मझीण तथा मझीण के दबकेहड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद भरे जाने हैं।
वहीं, ग्राम पंचायत मझीण के दबकेहड़, टिप्परी के डुहक, कमलोटा के कमलोटा, हडोली के बाह, बदोली के डोल, खुंडिया के अंबाडा, सिहोरपाई के बन चल्लियां, जाखोटा के वोहल जागीर, अलुहा के भौंरन एवं थिल के थिल केंद्रों में सहायिका के पद भरे जाएंगे।
इस संदर्भ में छंटनी परीक्षा का आयोजन 8 नवंबर को उप मंडल अधिकारी ज्वालाजी के कार्यालय में निर्धारित किया गया था, परंतु प्रशासनिक कारणों हेतु अब छंटनी परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को उप मंडल अधिकारी ज्वालाजी के कार्यालय में निर्धारित किया गया है।