ज्वालामुखी : चौकाठ स्कूल की छात्रा अंतिमा को मिला इंस्पायर अवॉर्ड
( words)

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत पड़ते राजकीय उच्च विद्यालय चौकठ की छात्रा अंतिमा ने इंस्पायर अवॉर्ड हासिल कर अपने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में एक खुशी की लहर है । बता दें कि पूरे ज्वालामुखी उप मंडल के दो ही स्कूल इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित हुए हैं, जिसमें एक स्कूल राजकीय उच्च विद्यालय चौकाठ है, जिसका श्रेय स्कूल की साइंस अध्यापिका अनुपम सिंह के साथ-साथ समस्त अध्यापकों को भी जाता है। इस मौके पर स्थानीय स्कूल की मुख्याध्यापिका सोनिया व पंचायत प्रधान शशि बाला ने मेडल पहनकर अंतिमा का हौसला बढ़ाया और उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अंतिमा को स्थानीय विधायक संजय रत्न ने भी बधाई दी है।