ज्वालामुखी: भड़ोली स्कूल में क्लस्टर संसाधन साझेदारी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत पड़ते गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भड़ोली कोहाला में क्लस्टर संसाधन साझेदारी कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । कार्यक्रम में GMS धनोट और GHS बंडोल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय के आधुनिक संसाधनों और प्रयोगशालाओं से रूबरू कराना तथा नवाचार और सहयोगात्मक शिक्षा को प्रोत्साहित करना था।
विद्यार्थियों ने एस्कॉर्ट शिक्षकों के साथ मिलकर वर्चुअल रियलिटी लैब, अटल टिंकरिंग लैब, कंप्यूटर लैब, ऑटोमोबाइल वर्कशॉप, एस्ट्रोनॉमी लैब, केमिस्ट्री और बायोलॉजी लैब, गणित एवं भाषा प्रयोगशाला और पुस्तकालय का अवलोकन किया। उन्होंने विज्ञान, तकनीक, गणित, भाषाओं और खगोलशास्त्र से संबंधित गतिविधियों में भाग लेकर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत छात्रों ने मलयालम भाषा में प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे भाषाई विविधता और सांस्कृतिक समरसता का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से क्लस्टर स्कूलों के छात्रों ने GSSS भड़ोली कोहाला के वरिष्ठ छात्रों से संवाद किया, जो इस क्षेत्र में अपनी तरह की पहली पहल रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य रवींद्र शर्मा ने की, जिन्होंने समावेशी शिक्षा और संसाधन साझा करने पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में विपिन शर्मा (सेवानिवृत्त उपनिदेशक), केसी दत्ता (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) तथा विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों से संवाद किया, प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।