ज्वालामुखी : उद्यान विभाग ने पीहड़ी में वितरित किए फलदार पौधे
( words)

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत पीहड़ी में उद्यान विभाग देहरा से डॉक्टर आरती धीमान उद्यान प्रसार अधिकारी द्वारा भगवानों को किसानों को 750 फलदार पौधे वितरित किए गए। इनमें आम, लीची, नागपुरी संतरा, कागजी नींबू, बारहमासी नींबू, अनार, कटहल, आंबल इत्यादि प्रमुख के पौधे थे। उद्यान विभाग देहरा सेठ डॉ. आरती धीमान ने बताया कि आज ये फलदार पौधे ग्राम पंचायत पीहड़ी, खुंडियां, सुरानी में वितरित किए गए। विभाग ने किसानों की स्कीमों के बारे में भी जानकारी दी।