ज्वालामुखी : डीजीपी ने ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों में की व्यवस्था का किया निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश शिमला संजय कुंडू ने आज मां ज्वालामुखी के दरबार श्रावण अष्टमी के पांचवें नवरात्रि में व्यवस्था का निरीक्षण किया और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होंने विधि पूर्वक मां ज्वालामुखी की पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उनके साथ मंदिर अधिकारी अनिल कुमार ,मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा, कपिल शर्मा ,पुजारी प्रवीण शर्मा, अन्य कई लोग उपस्थित थे। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की और नवरात्रों में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किए। मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सौजन्य से उन्हें माता की चुनरी फोटो और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया।