ज्वालामुखी: बलाहरा स्कूल को दान में किए चार पंखे
( words)

ज्वालामुखी उपमंडल के तहत शहीद लक्खा सिंह राजकीय उच्च विद्यालय बलाहरा के लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालय भेडी में कार्यरत अध्यापक नरेश जंबाल और शहीद रणजीत सिंह राजकीय उच्च विद्यालय जुजपुर के अध्यापक बाबू राम ने 2-2 पंखे दान दिए हैं। मुख्य अध्यापक दुनी चंद ने दोनों अध्यापकों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय हमारे विद्यालय में कार्यरत राकेश राणा को जाता है जो हमेशा से ही विद्यालय के विकास के लिए तन मन धन से लगे रहते हैं।