ज्वालामुखी: हिमाचल में दो दिन बंद किए जाएं शैक्षणिक संस्थान : विकास धीमान
( words)

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में बहुत नुक्सान हुआ है। बरसात के इस कहर से प्रदेश का कोई भी इलाका अछूता नहीं है। 13 और 14 अगस्त को बहुत भारी बरसात से प्रदेश और जिला कांगड़ा के बहुत से रास्ते बंद है। विकास धीमान प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी ने कहा कि बहुत से स्कूलों के भवन अच्छी स्थिति में नहीं है और ऐसी परिस्थिति में बच्चों को स्कूलों में भेजना खतरनाक हो सकता है। बहुत से रास्ते गिर चुके है और आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं है। विकास धीमान ने जिला अधीक्षक को ऑनलाइन ज्ञापन भेज कर अनुरोध किया है कि भी शैक्षणिक संस्थानों में 2 दिन का अवकाश दिया जाए।