ज्वालामुखी: तहसील कार्यालय खुंडिया के कर्मचारियों ने जीपीएफ खाते खोलने के लिए किया आवेदन
( words)

उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील कार्यालय खुंडिया के समस्त कर्मचारियों ने सोमवार को जीपीएफ खाते खोलने केलिए आवेदन व नई पेंशन स्कीम से पुरानी पेंशन में आने के लिये एसओपी में दिये अनुबन्ध-॥य अनुबन्ध-।।। भरकर तहसीलदार आहरण व वितरण अधिकारी तहसील खुंडिया सुभाष कुमार के पास प्रस्तुत किए। बता दें कि सरकार द्वारा ओपीएस बहाली के फैसले के बाद हिमाचल के कर्मचारियों से आवेदन मांगे गए हैं, इसी संदर्भ में खुंडिया में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।