ज्वालामुखी: पूर्व सैनिक संघ खुंडियां द्वारा मिलन समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ज्वालामुखी में पूर्व सैनिक संघ खुंडियां द्वारा शनिवार को मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन खुंडियां में किया गया। जिसमें तहसील खुंडियां एवं कांगड़ा के अलग अलग क्षेत्रों से पूर्व सैनिक शामिल हुए। करोना काल के बाद यह आयोजन पहली बार हुआ। इस कार्यक्रम में 150 के करीब पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के वेलफेयर से संबंधित जानकारियां कर्नल एम सी शर्मा सेवानिवृत (ज्वालामुखी), एवं कैप्टन जे एस पटियाल (वाइस चेयरमैन हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक संघ) एवं पूर्व सैनिक संघ खुंडियां के चेयरमैन कैप्टन रमेश राणा ने दी। सभी पूर्व सैनिकों ने इस कार्यक्रम को सालाना करवाने हेतु सुझाव भी दिए। पूर्व सैनिक संघ खुंडियां के इस कार्यक्रम में कैप्टन देश राज राणा, कैप्टन ओम प्रकाश ,कैप्टन दिलीप सिंह, कैप्टन रोशन लाल, सूबेदार मेजर माधो राम, कैप्टन बलवंत सिंह, कैप्टन रमेश चन्द ,सूबेदार रविन्द्र ,कैप्टन रणवीर सिंह राणा ,कैप्टन अनिल राणा लगडू ,सूबेदार रॉय सिंह ,नायब सूबेदार सरवण सिंह छिलगा ,इंस्पेक्टर कुलदीप चंद बीएसएफ (बंनगल) ,हवलदार सुभाष चन्द (कुंदली हार) ,सूबेदार करतार सिंह, कैप्टन रणजीत सिंह ,कैप्टन संसार चन्द, कैप्टन जय चन्द (रोल) एवं नायक ए डी शर्मा (खुंडियां) विशेष रूप से शामिल हुए।
