ज्वालामुखी: सरकारी स्कूल में अगले सत्र से स्मार्ट क्लासरूम में होगी पढ़ाई

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी में उप शिक्षा निदेशक विकास महाजन की अध्यक्षता में खुंडिया और देहरा शिक्षा खंड के प्रधानाचार्य और हेडमास्टर की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी सत्र से सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। उप शिक्षा निदेशक ने स्कूलों में एनरोलमेंट को बढ़ाने,स्मार्ट क्लास रुम में पढ़ाने, खेल कूद और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवानें का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार, सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की स्थापना कर रही है ताकि बच्चों को नई तकनीक से पढ़ाया जाए।इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।इस बैठक में लगभग 50 प्रधानाचार्य और हेडमास्टर ने भाग लिया। उप शिक्षा निदेशालय से आए सुधीर भाटिया ने भी स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने इस बैठक को बाल स्कूल ज्वालामुखी में करने के लिए उप शिक्षा निदेशक का धन्यवाद किया।