ज्वालामुखी : श्री ज्वालादेवी में गुप्त नवरात्र शुरू, विधायक संजय रत्न ने परिवार सहित की पूजा-अर्चना
( words)

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आषाढ़ मास शुक्ल प्रतिपदा से नवरात्र शुरू हो गए। विधायक संजय रतन ने पत्नी रितु रतन बेटे सर्वेश रतन के साथ परंपरा अनुसार होने वाली पूजा में भाग लिया। गुप्त नवरात्र 9 दिनों तक चलेंगे और इसमें मंदिर के पुजारियों और विद्वानों द्वारा विश्व शांति और विश्व कल्याण के लिए अनुष्ठान किया जाएगा।इसके साथ ही देवी भागवत कथा भी की जाएगी।
विधायक संजय रतन इस अवसर पर अनुष्ठान का संकल्प अनुष्ठान में बैठने वाले पुजारियों और विद्वानों को दक्षिणा और आवर्णी देकर किया। उन्होंने मां ज्वाला से कामना की कि सभी पर मां की कृपा बनी रहे और पूरे विश्व का कल्याण हो, विश्व में शांति हो।