ज्वालामुखी : नौकरी देने के नाम पर मझीण की महिला से ऑनलाइन 2.80 लाख की ठगी

उप मंडल ज्वालामुखी के पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत एक महिला से नौकरी देने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुई राधू देवी पत्नी दुर्गा दास गांव वल्ह बागडू डाकघर मझीण खुंडिया ने थाने में अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत की है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक 3 अगस्त को उसके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वे पैन की सप्लाई करते हैं, जो आपको आपके घर में ही कर देंगे तथा वह उनकी पैकिंग करेंगे, जिससे राधू देवी को वह 25000 से 30000/- रुपये का काम के अनुसार वेतन देंगे। इसलिए वह पहले रजिस्ट्रेशन के 620 रुपये इसी फोन पर गूगल पे करे। उन्होंने नौकरी व माल देने के बहाने राधू देवी से अलग-अलग खातों में 2 लाख 80 हजार रुपये डलवा लिए।
शिकायत पर पुलिस ने किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विकास धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे फ्रॉड से लोग बचें और ऐसे किसी भी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है तो तुरंत नजदीकी थाना में संपर्क करें।