ज्वालामुखी: केसीसी बैंक ने घलौड़ा में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा आधवाणी-बलारड़ू ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023 के उपलक्ष्य में गांव घलौड़ा में कैंप लगाया गया। इसमें गांव के दो महिला सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार राणा ने सक्रिय बचत और बजट का निर्माण कैसे किया जाए, डिजिटल वित्तीय सेवाओं का इस्तेमाल कैसे विवेकपूर्ण तरीके से किया जाए तथा सरकार द्वारा नाबार्ड के माध्यम से चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चिट फंड कंपनियों से दूर रहें तथा याद रखें कि बैंक कभी भी अपने ग्राहकों को एटीएम की जानकारी से संबंधित फोन नहीं करता है व अपना ओटीपी और पासवर्ड किसी को भी न बताएं। उन्होंने बैंक की ओर से स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।