ज्वालामुखी: ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खुंडिया के बच्चों ने मचाई धूम

9 और 10 दिसंबर को बद्दी में आयोजित 6 लीजेंड्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खुंडिया के नौ बच्चों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते। फाइट प्रतियोगिता में प्रांजल, अंशिका, वर्णिका, ऋषिका और मनिका ने गोल्ड मेडल जीते द्य तथा ऋषभ चौधरी ने सिल्वर मेडल जीता और दिव्यांश, शिवांश और अरशिता ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। वहीं, बोर्ड ब्रेकिंग में प्रांजल धीमान ने गोल्ड मेडल, ऋषिका धीमान , अरशिता राणा, शिवांश राणा, दिव्यांश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता तथा स्पीड कीकिंग में ऋषिका धीमान, दिव्यांश शर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता इस खुशी के मौके पर अकादमी के संचालक सुनील कुमार और मीना कुमारी ने सब बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी अकादमी के बच्चे हर बार मेडल जीत कर लाते हैं। आज तक पिछले 5 सालों से कभी ऐसा नहीं हुआ कि हमारे बच्चे बिना मेडल से आए हों। सुनील कुमार का कहना है खेल से हमारा शरीर विकसित होता है और खेल में हार जीत मायने नहीं रखती। खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।