ज्वालामुखी: लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने मनाया पारितोषिक वितरण समारोह

लॉरेट फार्मेसी संस्थान एवं लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने बुधवार को अपना पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। इस समारोह में मुख्यातिथि सब डिविज़नल मजिस्ट्रेट नादौन डॉ राकेश शर्मा एवं स्पेशल गेस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ मृदुला मौजूद रहे। संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ रण सिंह एवं निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ एम् एस आशावत ने मुख्यातिथियों का स्वागत और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ एम्एस आशावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए वार्षिक रिपोर्ट का व्याख्यान किया डॉ राकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को मेहनत अनुशासन और सकारात्मक सोच से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस समारोह में लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से प्रो राजेश वालिआ एवं एच ओ डी प्रो जसबीर जरियाल मौजूद रहे। इस वार्षिक वितरण समारोह में एम् फार्म, बी फार्म, डी फार्म, फार्मेसी प्रैक्टिस एवं बी सी ए , बी बी ए को शैक्षिणक खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कृत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गिद्दा, भंगड़ा, नाटी और स्किट जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ से दर्शकों का मनमोह लिया। लॉरेट एलुमनाई एसोसिएशन ने मेधाबी छात्रों को 5100 स्कालरशिप दी इस कार्यक्रम में एचओडी डॉ विनय पंडित एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर अफसर डॉ सीपी एस वर्मा मौजूद रहे।