ज्वालामुखी: लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान कथोग को नेक से मिला ए ग्रेड

लॉरेट फार्मेसी शिक्षण संस्थान कथोग को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने ए ग्रेड से प्रमाणित किया है। लॉरेट संस्थान के निरीक्षण में हुए मूल्यांकन के आधार पर संस्थान को यह ग्रेड मिला है। फार्मेसी संस्थान के प्रबंधक एवं, निर्देशक डॉ रण सिंह और प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ एमएस आशावत ने बताया कि वर्ष 2022 में संस्थान ने प्रथम चरण के नेक मूल्यांकन हेतु आवेदन किया था। 25 -26 जुलाई को तीन सदस्यीय टीम ने संस्थान का निरीक्षण किया था इसके बाद नेक कार्यालय ने लॉरेट फार्मेसी शिक्षण की ग्रेड शीट जारी करते हुए महाविद्यालय को सभी मापदंडों में उत्कृष्ट पाते हुए ए ग्रेड प्रदान किया। संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ एमएस आशावत ने कहा कि हमारी इस सफलता में संस्थान के शिक्षक, गैरशिक्षक, विद्यार्थी, संस्थान के पूर्व विद्यार्थी व अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने उसके लिए सभी को बधाई दी है।