ज्वालामुखी : लॉरेट फार्मेसी संस्थान ज्वालामुखी ने जनभागीदारी कार्यक्रम में लिया भाग

लॉरेट फार्मेसी संस्थान ज्वालामुखी ने वसुधैव कुटुम्बकम की थीम के साथ भारत जी 20 प्रेसीडेंसी पर जागरूकता पैदा करने के लिए जनभागीदारी कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि डिपार्टमेंट हेड मैनेजमेंट हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी प्रो. डॉ. पवन गर्ग रहे। शिक्षण संसथान के निर्देशक एवं प्राचार्य डॉ. एमएस आशावत ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और छात्रों को जी 20 के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विषय, "वसुधैव कुटुम्बकम" या "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य", समावेशी आर्थिक विकास, डिजिटल परिवर्तन और जलवायु कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत के दृष्टिकोण को समाहित करता है। इस दौरान एनएसएस क्लब के छात्रों ने लॉरेट कैंपस रिआन डायलिसिस हेल्थ केयर सेंटर में जाकर पेशेंट देखे और लॉरेट क्लिनिक मोबाइल बेन की सहायता से नजदीकी गांवों में जाकर गांववासियों की काउंसलिंग की, जिसमें छात्रों ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नुस्खे बताए और बताया कि हमें कैसा लाइफ स्टाइल अपनाना है, ताकि हम सब स्वस्थ रहे सके। इस कार्यक्रम में डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सीपीएस वर्मा, डॉ. अदिती कौशिक, सहायक प्रो. आस्था शर्मा और स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।