ज्वालामुखी: मेहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में झटके 17 मेडल

ज्वालामुखी: मेहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में झटके 17 मेडल
**राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट में मेहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल मझीन के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 17 मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में अंडर 10 और अंडर 12 आयु वर्ग के बच्चों ने भाग लिया।
अंडर 12 आयु वर्ग में छात्रा मीनाक्षी ने रेस में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अंश भारद्वाज और तनुज भारद्वाज ने क्रमशः ब्रॉड जंप में दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 12 लड़कियों की थ्रो बॉल प्रतियोगिता में शानवी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, अंश भारद्वाज और आरुष भारद्वाज ने भाला फेंक प्रतियोगिता में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान जीता।
अंडर 10 आयु वर्ग के लड़कों में बंश पंत ने 30 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सारंग मनन और नितिन डोगरा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 10 लड़कियों में निधि ने 30 मीटर रेस में पहला, सुनिधि ने दूसरा और जसप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्रॉड जंप में निधि ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सुनिधि और मानशी राणा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
मेहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के इन विजेता छात्रों को 10 मई को बिलासपुर में होने वाली राज्य स्तरीय किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। स्कूल प्रशासन और बच्चों के माता-पिता ने इस अवसर पर विजेताओं को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता में भी उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
इस सफलता पर मेहर मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संचालक अजय कुमार और हेडमास्टर निशा कुमारी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। स्कूल स्टाफ में आशीष कुमार, दिव्य भारती, संतोष कुमारी, रेखा, मीना कुमारी, प्रीति कौर, मुस्कान, अनीता, नेहा, अंजली सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। संचालक अजय कुमार ने कहा कि यह सफलता स्कूल के लिए गर्व की बात है और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बच्चों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।