ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने विधायक प्राथमिकता में क्षेत्र के लिए मांगी सौगातें

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
हिमाचल प्रदेश सरकार की शिमला में विधायक प्राथमिकता की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने आधा दर्जन सौगातें मांगी ताकि इलाके की जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सके। विधायक संजय रत्न ने शिमला में हुई विधायक प्राथमिकता की बैठक में ज्वालामुखी विधानसभा के विकास के लिए रखे गए प्रस्ताव में मांग रखी की ज्वालामुखी विधानसभा में जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग के मंडल खोलने का बारे कहा।
इसके अलावा 51 पंचायतों के लिए सुरानी में खंड विकास कार्यालय की मांग रखी। मझीण, खुंडिया व लगडू में बस स्टैंड व टिहरी में बहुतकनीकी महाविद्यालय खोले जाने और एडीबी की सहायता से ज्वालाजी मंदिर में श्रृद्धालुओं के लिए सुविधाएँ बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने व जनता की मांगों को प्रमुखता से बैठक में रखा। वहीं, ज्वालामुखी की जनता की प्रमुख मांगों को विधायक प्राथमिकता बैठक में प्रस्ताव रखने पर खुशी का माहौल है।