ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने नवाजे सुरानी स्कूल के होनहार
( words)

-स्कूल के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
-कहा, सरकार का विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने पर फोकस
विधायक संजय रत्न ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुरानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने पर जोर दे रही है। इसके लिए सरकार ने स्कूलों में इंग्लिश माध्यम भी शुरू करने का निर्णय लिया है।
संजय रत्न ने शिक्षकों एवं अभिभावकों से आह्वान किया कि वर्तमान परिवेश में खासकर विद्यार्थी वर्ग में सकारात्मक गुणों का समावेश किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल को 11 हजार की राशि देने का ऐलान भी किया।
इससे पूर्व स्कूल पहुंचने पर विधायक को प्रधानाचार्य अंजुला राणा ने शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वहीं, समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समा बांधा। समारोह में उप मंडल अधिकारी ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव शर्मा, उप मंडल पुलिस अधिकारी ज्वालाजी विकास धीमान, बीडीओ देहरा कुलदीप शर्मा, तहसीलदार खुंडिया सुभाष कुमार सहित स्कूल के अध्यापक विद्यार्थी और अन्य लोग उपस्थित रहे।