ज्वालामुखी: नीरज बने ज्वालामुखी मण्डल ठेकेदार यूनियन के प्रधान

मंडल ज्वालामुखी ठेकेदार यूनियन की बैठक अजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें ध्वनिमत सर्वसम्मति से नीरज को ठेकेदार यूनियन का प्रधान चुना गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी में प्रवीण राणा, कपिल वालिया, करतार राणा, संजय धीमान और विक्रमजीत सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अजय कुमार को महासचिव, नवल किशोर चौधरी, राकेश बंटू और नेक मोहम्मद को सचिव, मनीष शर्मा को कोषाध्यक्ष, और अजय शर्मा, प्रदीप शिवू, अनिल कुमार, राजकुमार और सुरेश पाल राणा को सलाहकार नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, सादिक मोहम्मद और दीपक सूद को प्रेस सचिव बनाया गया, जबकि श्याम पटियाल, सुधीर शर्मा, ज्ञानेश्वर दत्त और अश्वनी शर्मा को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया। कार्यकारिणी के अन्य सदस्य प्रवीण शर्मा बंटू, सुरिंदर सिंह, निखिल अगन, जितेंद्र राणा, धर्मेदर सिंह, विवेक, तुषार शर्मा, अवनीश कुमार, रवेल, शुभम, विशाल, सुनील, पंकज, आशीष, साहिल, सुदर्शन कुमार, शंकर चौधरी, प्रिंस, पवन चौधरी, राज राणा, रोहित काकू, कुलदीप धीमान, जलालदीन, अशोक कबीर, राजेश राणा, गौतम सिंह, परविंदर सिंह, मनीष सलारिया, रिशव, मनीष और रवि कुमार को नियुक्त किया गया। ठेकेदार यूनियन के प्रधान नीरज ने प्रेस द्वारा जारी बयान में कहा कि ठेकेदारों से संबंधित समस्याओं का समाधान वे स्थानीय विधायक संजय रतन के सामने रखेंगे और उनका हल निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ठेकेदारों के हितों की रक्षा करना उनका प्रमुख लक्ष्य होगा। यह जानकारी प्रेस सचिव सादिक मोहम्मद ने दी।