ज्वालामुखी: पाठशाला गुम्मर में N.S.S ब्लॉक स्तरीय चयन शिविर आयोजित
( words)

** शिविर में 41 स्कूलों के कुल 323 स्वयंसेवकों ने लिया भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मर में एनएसएस ब्लॉक स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें खुंडिया, देहरा, रक्कड़ और डाडासीबा ब्लॉकों के 41 स्कूलों के कुल 323 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर में 78 छात्रों और 88 छात्राओं का चयन जिला स्तरीय शिविर के लिए किया गया, जो 13 दिसंबर 2024 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलियाड़ा में आयोजित होगा। यह शिविर एनएसएस जिला समन्वयक रजनीश कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय पाठशाला के स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।