ज्वालामुखी: धनोट में दो गाड़ियों की भिड़ंत में एक जख्मी

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत अधवानी रॉड पर एक निजी स्कूल के समीप दो गाड़ियों के बीच में टक्कर होने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस हादसे में करण सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी पुरतयाला ज्वालामुखी ने शिकायत दर्ज की है कि जब वो अपनी गाड़ी नम्बर एचपी 83 0283 में अपनी बहनों के साथ जा रहा था, तो वेद धारा स्कूल के पास अपनी बहन नीलम की तबीयत खराब होने के कारण जैसे ही उसने अपनी गाड़ी सड़क के किनारे लगाई तो एक कार नंबर एचपी 83 A 8607 ने तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण उसकी गाड़ी को हिट कर दिया जिससे उसकी बहन को पांव में गुम चोट आई है तथा गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है जो इस बयान पर उक्त गाड़ी के चालक सुमित कुमार सुपुत्र जगदीश कुमार निवासी धनोट अधवानी के खिलाफ पुलिस थाना ज्वालामुखी में केस दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।