ज्वालामुखी : पालमपुर पुलिस ने ज्वालामुखी खुंडिया निवासी युवक से बरामद की 452 ग्राम चरस
( words)

पालमपुर पुलिस ने ज्वालामुखी उपमंडल के खुंडिया निवासी युवक से 452 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि युवक से पूछताछ जारी है। इसके पास यह चरस कहां से आई, इसकी बारीकी से जांच कर नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।