ज्वालामुखी : डोल में स्कूटी की टक्कर से राहगीर की मौ*त
( words)

पुलिस थाना ज्वालमुखी के अंतर्गत तनीष पुत्र राकेश कुमार निवासी वार्ड 5, डाकघर व तहसील ज्वालमुखी, जो कि अपनी स्कूटी पर डोल से ज्वालमुखी आ रहा था कि डोल से निकलते ही उसकी स्कूटी 45 वर्षीय तिलक राज पुत्र रिखी राम निवासी सकडयालु से हो गई, जिस कारण तिलक राज की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा लाया गया है व स्कूटी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।