ज्वालामुखी : पीएचसी टिहरी को दिया जाए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा

विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र की पिछड़ी व दूरदराज पंचायत टिहरी के पीएचसी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने के लिए लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सेहगल और स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला से जोरदार मांग की है ताकि इस पिछड़े और दूरदराज क्षेत्र में लोगों की सेहत की बेहतर देखभाल हो सके यहां पर पर्याप्त संख्या में डॉक्टर स्टाफ और मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिल सके। क्षेत्र के समाजसेवी लोगों, देशराज पठानिया, केहर सिंह ठाकुर, सरिता धीमान, सुरेंद्र कुमार, मान चंद ,कृष्णा देवी, सुमन देवी, अंजू देवी, मनोहर लाल आदि ने यहां जारी प्रेस बयान में बताया की मौजूदा स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए पैसा स्वीकृत हुआ है परंतु स्वास्थ्य केंद्र का मौजूदा भवन जहां बनाया गया है वहां पर थोड़ी बहुत जगह वन विभाग की भी है । लोगों ने विधायक रमेश धवाला से आग्रह करके इस भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था और इस बाबत औपचारिकताएं पूरी करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी स्वास्थ्य विभाग ज्वालामुखी के माध्यम से वन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था ज्वालामुखी वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ज्वालामुखी से जो फाइल उनके पास आई थी उसे वन मंडल अधिकारी देहरा के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है ताकि यह कार्य शीघ्र पूरा हो सके। इस संदर्भ में स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धबाला ने बताया कि शीघ्र ही टिहरी क्षेत्र के लोगों की मांग को पूरा किया जाएगा टिहरी में स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनाया जाएगा भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम करवाया जाएगा और शीघ्र ही मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह करके टिहरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके। यहां पर स्वास्थ्य विभाग का नया आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनकर तैयार हो पर्याप्त संख्या में डॉक्टर स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध हो, आधुनिक उपकरण उपलब्ध हो, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर ना जाना पड़े।