ज्वालामुखी: जखोटा में एचपी परियोजना के तहत हुआ पौधारोपण का शुभारंभ

एचपी परियोजना के तहत पौधारोपण का शुभारंभ ज्वालामुखी उपमंडल के तहत जखोटा में किया गया । इस परियोजना के तहत जखोटा धनोट और अधवानी में हिमाचल का सबसे बड़ा बगीचा स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जॉइंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर डॉक्टर कमलशील और नोडल ऑफिसर एचपी शिवा डॉक्टर राजेश्वर परमार, जिला कोर्डिनेटर एचपी शिवा डॉक्टर नीरज शर्मा और जखोटा पंचायत के प्रधान सुमित राणा मुख्यतिथि के रूप में उपस्थित रहे और साथ में एसएमएस हॉर्टिकल्चर डॉक्टर विवेक गर्ग, एचडीओ डॉक्टर आरती, क्लस्टर इंचार्ज डॉक्टर काजल और क्लस्टर जखोटा-धनोट के अध्यक्ष अक्षय कुमार और डब्ल्यूए के प्रधान जोगिंदर सिंह और उर्मिला देवी, प्रोजेक्ट के फेसिलिटेटर शिप्रा, रजनी, रोहित और जखोटा पंचायत, धनोट ओर अधवानी, घुरकाल के किसान उपस्थित रहे।