ज्वालामुखी : सलिहार में पुलिस ने पकड़ी 12570 मिलिलीटर देसी शराब
( words)

पुलिस थाना खुंडियां के अंतर्गत सलिहार में हरि सिंह की दुकान व रिहायशी मकान से 12570 मिलिलीटर देसी शराब बरामद की है। इस संदर्भ में अभियोग जेर धारा 39 (1) ए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पंजीकृत पुलिस थाना किया गया है । मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने की है।