ज्वालामुखी : पुलिस ने खुंडिया में पकड़ी 48 बोतल देसी शराब
( words)

पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत गश्त के दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान एक आल्टो कार से 48 बोतल देसी शराब मार्का बीआरबी संतरा बरामद की है। आरोपी की पहचान अनिल कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी घमभा, डाकघर व तहसील खुंडिया के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।