ज्वालामुखी : आपदाग्रस्त लोगों की मदद के लिए धार्मिक संस्था डेरा सच्चा सौदा आई आगे

हाल ही में प्रदेश भर में बरसात से आई भीषण आपदा ने इस तरह के हालात बना दिये हैं, जिसका दर्द हमेशा जनता को सताता रहेगा। न जाने कितने अनगिनत लोग इस प्रलय में मौत का ग्रास बन गए ने । अरबों रुपये की संपदा बरवाद हो गयी है और प्रदेश में हजारों लोग अपने घरों को छोड़ अन्यत्र शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। इस आपदा में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने भी प्रभावित लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाए हैं। डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र ब्रांच- शाह सतनाम सच खंड धाम चचियां नगरी के शाह सतनाम ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा खुंडियां में आई वर्षा त्रासदी के पीड़ित व बिल्कुल बेघर हुए परिवारों को खाने का राशन, पहनने के लिए कपड़े, रसोई बनाने के बर्तन समान, सोने के लिए विस्तर गद्दे सीट,- बेड शीट, कंबल इत्यादि राहत सामग्री दी। साथ ही भगवान से प्रार्थना की कि ऐसी त्रासदी कभी न आए द्य वहीं नजदीकी गांव के राहत केम्प में विस्थापित होकर रह रहे परिजनों ने हमारे डेरे के प्रबंधन से अपनी मुश्किल बताई तो सिरसा स्थित सच्चा सौदा डेरा प्रमुख के निर्देशानुसार हम तुरंत राहत सामग्री लेकर यहां पहुंचे। यह सेवा भविष्य में भी चलती रहेगी।