जिला स्तरीय खेल स्पर्धाओंं में ज्वालामुखी स्कूल की छात्राओं की धूम
( words)

रावमा स्कूल रैत में संपन्न हुई जिला स्तरीय अंडर-19 हैंडबाल प्रतियोगिता में रावमा स्कूल ज्वालामुखी की छात्राओं की टीम उपविजेता रही। स्कूल की चार छात्राएं प्रिया, साक्षी, जिया और सानिया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित की गई। इसके साथ ही रावमा स्कूल लदौड़ी में संपन्न हुई अंडर 19 जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भी कुमारी संजना को गोल्ड मेडल और सुहानी गौतम को सिल्वर मेडल मिला साथ है। संजना को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चुना गया। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमारी शर्मा ने विजेता छात्राओं के साथ डीपीई मीना और पीटीई विजय को भी बधाई दी, जिनकी देखरेख में यह संभव हुआ है।