ज्वालामुखी : सिक्योरिटी इंचार्ज रवि ने लौटाया महिला श्रद्धालु का पर्स
( words)

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु का पर्स गुम हो गया था। मंदिर के सिक्योरिटी इंचार्ज रवि दत्त भारद्वाज को जैसे ही पर्स मिला, उन्होंने महिला श्रद्धालु को पहचान बताने के बाद वापस लौटा दिया। महिला श्रद्धालु हिना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका आज जन्मदिन है। वे दिल्ली से मां ज्वाला के दर्शनों को आए थे। मंदिर परिसर में उनका पर्स गुम हो गया, जिसमें करीब 6500 रुपये थे। मंदिर के सिक्योरिटी अफसर रवि भारद्वाज ने ईमानदारी दिखाते हुए उन्हें पैसों से भरा पर्स वापस लौटा दिया, जिसके लिए वे उनका और मंदिर प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।