ज्वालामुखी: गगडूही द्रिन के शिव पार्वती मंदिर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ

ज्वालामुखी तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले गांव गगडूही द्रिन के शिव पार्वती मंदिर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। ये यात्रा गगडूही से शुरु होकर मेन बाजार नादोंन, कलूर, चामुखा, कुन्हा से होते हुए पंचतीर्थी में पहुंची, जहां यात्रा में शामिल भक्तों ने पंच तीर्थों का पवित्र जल अपने कलशों में भरा इसके बाद सभी ने कालीनाथ मन्दिर में शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।पहले दिन की कथा में धरोहर गांव प्रागपुर के सुप्रसिद्ध कथाव्यास पंडित सुमित शास्त्री ने महात्म्य का वर्णन करते हुए कहा यह शिव पुराण परम पावन है, समस्त पुराणों का तिलक है व इसका श्रवण सबसे श्रेष्ठ है,जिसे भगवान शंकर की भक्ति चाहिए उसे शिव पुराण अवश्य श्रवण करना चाहिए इसके बाद शास्त्री ने प्रेत योनि में पड़े देवराज ब्राह्मण जो कि शिव पुराण सुनने मात्र से मुक्त हो गया का दिव्य प्रसंग श्रवण करवाया । कलश यात्रा में डॉक्टर सुरेश, पंकज, प्रदीप, प्रगन, तेजस, कपिल, सुमन, अनिता, नितिका व शायना ने भाग लिया । शास्त्री ने बताया कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12.00 - 03:00 बजे तक होगा।