ज्वालामुखी : बैडमिंटन में सिहोरपाईं स्कूल फिर बना चैंपियन
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहोरपई की लड़कियों की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। स्कूल प्रधानाचार्य बाबू राम ने बताया कि ज्वालामुखी जोन की लड़कियों की अंडर-19 प्रतियोगिता मझीन स्कूल में हुई, जिसमें सिहोरपाईं की टीम ने भी भाग लिया था और ज्वालामुखी जोन में पहला स्थान हासिल करके स्कूल का नाम रोशन किया।
सिहोरपाईं की टीम ने फाइनल में स्थानीय स्कूल मझीन की टीम को हराकर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्जा किया। स्कूल पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने टीम खिलाड़ी शिवानी, तानिका,अदिति, कनिका, डीपीई चंद्रकांत और रजनीश कुमार पीईटी को इस उपलब्धि पर बधाई दी और जिला टूर्नामेंट में टीम के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।