ज्वालामुखी : सीता राम को चुना अखिल भारतीय अंबेडकर महासभा ज्वालामुखी का अध्यक्ष

अखिल भारतीय महासभा इकाई हिमाचल प्रदेश राज्य महासचिव सीता राम भाटिया की अध्यक्षता में इकाई ज्वालामुखी की कमेटी का गठन किया गया। ज्वालामुखी के सभी कार्यकर्ताओं ने सीता राम भाटिया को ही इकाई का अध्यक्ष बनाया। वहीं उपाध्यक्ष सुशील कुमार एवं बलवंत सिंह, सचिव जगदीश राम, उप सचिव घसीटू राम, कोषाध्यक्ष बुदी सिंह, उप कोषाध्यक्ष गुरवचन सिंह, कानूनी सलाहकार बाबू राम पंचायत सलाहकार बीरवल, संगठन कार्यवाहक गुरचरन सिंह, युवा अध्यक्ष गुरबचन सिंह, उप सलाहकार राज कुमार सिहोत्रा, स्टेट सचिव कर्मचंद, गुरदेव सिंह आदि कार्यकर्ताओं को इकाई ज्वालामुखी की जिम्मेदारी सौंपी गई। कमेटी बनाने का उद्देश्य एससी-एसटी ओबीसी समुदाय को संगठित करना है। राज्य सचिव सीता राम भाटिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसी धर्म, समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं है। हम समाज को एक नजर से देखते हैं। संगठन का मेन उद्देश्य संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का रहेगा साथ ही संगठन में हर धर्म हर समुदाय के व्यक्ति जुड़ सकते हैं।