ज्वालामुखी: प्रदेश स्तरीय बाल विज्ञान मेले में भाग लेगी रोहाड़ा स्कूल की सोनल
( words)

राजकीय उच्च विद्यालय रोहाड़ा की मेधावी छात्रा सोनम शर्मा ने तुलसी से कागज बनाया और सर्वे रिपोर्ट में जिलाभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब यह छात्रा अंडर-14 वर्ग में जिला कांगड़ा का प्रतिनिधित्व करेगी।
सोनल शर्मा एनआईटी हमीरपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय बाल विज्ञान मेले में भाग लेने जा रही है। ॥ढ्ढरूष्टह्रस्ञ्जश्व की ओर से 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक मेले का किया जाएगा। सोनल ने यह सर्वे रिपोर्ट तुलसी के पत्तों से कागज बनाते समय तैयार की थी। इसमें सोनल के अभिभावकों ने उसका बहुत हौसला बढ़ाया। विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं मुख्यअध्यापिका ने छात्रा की इस सफलता पर उसे बधाई दी।